Friday 18 August 2017

राजपुरोहित समाज के अनमोल रत्न श्री अमर सिंह जी राजपुरोहित जीवन के बारे



सभी राजपुरोहित बंधुओं को सादर जय रघुनाथ जी री सा।

आज 36 कोम के किसान नेता , किसानो के मसीहा  व राजपुरोहित समाज के ऐसे युवा समाज सेवक का परिचय करवा रहे हे । जो  दबंग ,संघर्ष शील सरलता , महान ह्रदय व सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला (सरल भासा मैं कहे तो  सामाजिक एकता कि बड़ी मिशाल कायम करने वाले) :-

       श्री मान अमर सिंह जी राजपुरोहित गॉंव गूलर , तहसील परबतसर, जिला नागौर आपका जन्म ग्राम पंचायत गूलर में  हुआ । आपकी  पारिवारिक पृष्ठभूमि में पिता जी खेती का काम करते है। आप एक खुशहाल किसान है। आपका व आपके परिवार का राजनिती से कोई सीधा सम्पर्क नहीं था। ना ही कोई उच्च पद पर आसीन था

         एक साधारण परिवार व किसान के घर मे जन्मे  आप का युवा अवस्था मे राजनीति की तरफ ज्यादा झुकाव था ।।आप ने  कांग्रेस पार्टी से अपने राजनैतिक जीवन कि शुरुआत कि
      आप की राजनीतिक ताकत का परिचय इस बात से दिया जा सकता है कि आप ने मात्र  25 वर्ष की आयु में कॉपरेटिव सदस्य का चुनाव जीता और 26 वर्ष की अल्प आयु मैं ग्राम पंचायत गूलर के सरपंच बन गए।। तथा इसके बाद मैं आप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा आप की धर्म पत्नी शांति देवी राजपुरोहित भी सरपंच पद पर रह चुकी है ।

       आप  नागौर जिला कांग्रेस प्रवक्ता , राजीव गांधी ब्रिगेड के अध्यक्ष भी रह चुके है व परबतसर तहसील कॉंग्रेस अध्यक्ष पद पर रह चुके है।।
             आप ने कोंग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु गांव गांव ढाणी ढाणी घूम घूम  कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया ।।
         आप ने 30 वर्षो तक पार्टी को अपनी ताकत दी ।और मजबूत किया। लेकिन कांग्रेस पर्टी की जिला स्तरीय कमेटी व लोकसभा उमीदवारों से आप की अनबन  ओर ब्लॉक स्तर पर गुटबाजी हो गई तो आप ने दुखी: होकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
        आप को मनाने की बहुत कोसिस हुई पर आप नहीं माने ओर इसका परिणाम  नागौर लोकसभा  चुनावों में काँग्रेस को हार का सामना करना पड़ा ।।

          आप ने ग्राम गूलर के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी ।आप ने ग्राम पंचायत में सुधार करवाये चिकित्सा के क्षेत्र में ओर सड़को का निर्माण करवाया किसानों , गरिबो व युवा बेरोजगारो को उनका हक दिलाया तथा इनके हक के लिए कई बार आप ने आंदोलन भी कीया।  विधानसभा का घेराव भी कीया तथा विपक्ष के लोगो व पार्टीयो द्वारा जूठे मुकदमे लगाये गये। लेकीन आप ने कभी भी हिम्मत नही हारी  तथा शिक्षा के क्षेत्र मे आप का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
     आपने विभिन्न जिला स्तरिय खेल कूद  प्रतीयोगीताये ग्राम गूलर में करवाकर आप ने सिद्ध कर दिया कि आप छात्र छात्राओं के भविष्य के बारे में कितने ज्यादा चिंतित हैं ।।
    आप ने गो माता की रक्षा के लिए हमेशा  तन मन धन से सहयोग दिया है तथा हमेशा तैयार रहते हैं।।

राजपुरोहित समाज पंचयात भवन पुष्कर के आप10- 15 साल तक अध्यक्ष रहे आपके कार्य काल मे राजपुरोहित समाज पंचायत भवन पुष्कर ने नई ऊंचाई को छुआ आप ने समाज भवन मैं व्यापक सुधार करवाये।
आप ने दहेजप्रथा ,मौसर प्रथा का घोर विरोध कीया ।ओर आप ने अपने दोनों पुत्रों की शादियों में दहेज नहीं लेकर एक समाज के लिए अच्छी पहल की है  अच्छा संदेस दिया है।।  तथा आप ने ओर आप के कार्य कर्ताओ ने श्री श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज का सफल चौमासा भी पुष्कर में करवाया ।।

          आप अखिल भारतीय ब्रह्म धाम आसोतरा मैं कमेटी मेंबर ट्रस्टी भी है । आप अभी राजपुरोहित समाज विकास समिति एवम छात्रावास अजमेर के अध्यक्ष है ।। अजमेर में आप भव्य छात्रावास का निर्माण करवा रहे हैं ।जो बड़ली के बाद मैं पूरे भारत वर्ष में राजपुरोहित समाज का  सबसे बड़ा छात्रावास है  जो कि सभी  अत्या आधुनीक  सुविधाओं से लैस है।।
          राजपुरोहित  समाज में आपको युवाओं के लिये सामाजिक एकता कि मिशाल कहा जा सकता हे। समाज के युवा बंधुओं को राजनितीक नियुक्तियों में आपका सहयोग उपलब्धियों वाला रहा हे।
समाज में कई परिस्थितियों तथा मुद्दों पर इनका संघर्ष युवाओं के लिये प्रेरणास्प्रद हे समाज हेतु कई मुक़द्दमे तक झेले

          श्री मान अमर सिंह जी राजपुरोहित आज भी उसी रुप व क्रम मे आपको समाज सेवा व जनसेवा करते नज़र आ जायेंगे .. ये क्रम अनवरत 30 ..वर्षों से निरन्तर जारी हे.....आपके उज्जवल भविष्य की कामना...करते हुवे ।।
"आपका एक छोटा सा
कार्यकर्ता"

विधानसभा क्षेत्र
   परबतसर
     नागौर

          धन्यवाद श्री लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित

   अगर आप भेजना चाहता है किसी का जीवन परिचय तो हमें भेजे हमारे WhatsApp नम्बर 9286 464 911



Posted via Blogaway Pro