समाज बन्धुओं
सादर जय रघुनाथ जी री
आज समाज के ऐसे युवा समाज सेवक का परिचय करवा रहे है जो संघर्ष , सरलता और सामाजिक एकता कि बड़ी मिशाल हे :-
श्री किशोर राजपुरोहित पुत्र श्री नरपत सिंह जी गॉंव घेवड़ा , तहसील तिंवरी , जिला जोधपुर आपका जन्म 18 सितम्बर 1977 को जोधपुर में हुआ। पारिवारिक पृष्ठभूमि में पिता जी पहले जोधपुर मे मज़दूरी करते व प्राईवेट बस परिचालक थे राजनिती से परिवार का सिधा सम्पर्क न रहा।
एक साधारण परिवार मे जन्मे व NSUI से अपने राजनैतिक जीवन कि शुरुआत कि जोधपुर विश्व विधालय से सन् 2000 में महासचिव पद हेतु चुनाव लड़ा।
श्री बद्रीराम जाखड पुर्व सांसद पाली के सांसद बनने से पुर्व निजी सलाहकार व सचिव रहे। श्री जाखड और इनके पिता जी कि मित्रता रही साथ काम किया। पाली राजपुरोहित समाज में जाखड हेतु गाँव-ढाणी सम्पर्क के सूत्रधार रहे।
राजपुरोहित समाज में आपको युवाओं के लिये सामाजिक एकता कि मिशाल कहा जा सकता हे। समाज के युवा बंधुओं को राजनितीक नियुक्तियों में आपका सहयोग उपलब्धियों वाला रहा हे।
राजपुरोहित समाज में रक्तदान शिविरों , चिकित्सा शिविरों व खेलकूद प्रतियोगिताओं कि शुरुआत कर समाज सेवा में अग्रणी रहे।
समाज में कई परिस्थितियों तथा मुद्दों पर इनका संघर्ष युवाओं के लिये प्रेरणास्प्रद हे समाज हेतु कई मुक़द्दमे तक झेले।
कई सामाजिक संस्थाऔ द्वारा सम्मान पत्र आपको मिले है। राजकार्य मे समाज के सहयोग हेतु हमेशा विशेष योगदान रहा आपके प्रशासनिक अनुभव का सहयोग हमेशा समाज के साथ रहा हे।
सन् 2013 में युवा कांग्रेस का चुनाव लड़ सिवाना विधानसभा क्षैत्र के उपाध्यक्ष बने और जनहित के कार्यों मे लगन से कार्य किया राजस्थान सरकार कि पेन्शन योजना को सिवाना विधानसभा के घर घर तक पहुँचाने हेतु एक पेन्शन मोबाईल वेन चलाकर कार्य कर ग़रीब व जरुरतमंद के मददगार बने। ऐसे कार्यों कि सराहना कि गई।
किसान व युवा बेरोज़गारों के लिये संसद व विधानसभा घरावों मे अग्रणी भूमिका निभाई हर बार पुलिस लाठीचार्ज में घायल होते कई बार जनहित के मुद्दों पर जेल गये पर हिम्मत हारना नही सिखा। अभावों में रहकर भी जनसेवा ध्येय रहा।
कांग्रेस पार्टि में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक चांदना ने आख़िर हमारे समाज के युवा कि सहजता , हिम्मत , सेवाभाव को पहचान बिना किसी शिफारिश के आपको राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस का सचिव बनाया
श्री किशोर राजपुरोहित आज भी उसी रुप व क्रम मे आपको समाज सेवा या जनसेवा करते नज़र आ जायेंगे .. ये क्रम अनवरत 19 ..वर्षों से निरन्तर जारी हे.....आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
आपका अपना सवाई सिंह सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार
Thursday, 9 March 2017
किशोर सिंह राजपुरोहित ऐसे युवा समाज सेवक का परिचय करवा रहे हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment