Sunday, 26 November 2017

युवाओं के प्रेरक, यारों के यार शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा का परिचय

    मारवाड़ के पाली जिले के गांव निम्बाड़ा के एक युवा शख्सियत जिन्होंने समाज सेवा हो या राजनितिक क्षेत्र या फिर बॉलीवुड या फैशन की दुनिया सब जगह अपनी साफगोई शख्सियत,मिलनसार व्यवहार,ओजश्वी वाणी की बदौलत एक मुकाम हासिल किया और अपनी अद्भुत छवि के साथ सब के दिलों पर राज किया और कर रहे है ।

                     ◆ ◆ ★ ◆ ◆
  ● उस शख्सियत से आप सब परिचित है क्योंकि उस शख्सियत का नाम है, समाज के लाडले ,युवाओं के प्रेरक, यारों के यार शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा वेसे आप परिचय के मोहताज नहीं क्योकि आपका सब से सीधा जुड़ाव अपने आप में अनूठा है फिर भी में आपका परिचय आप सब के समक्ष रखने की जुर्रत कर रहा हु ।
                          ◆ ★ ◆
   श्री शिशुपाल सिंह जी का जन्म समाज के प्रतिष्टित गांव निम्बाड़ा में आदरणीय श्री रामगोपाल सिंह जी गुंदेचा के पुत्र के रूप में हुआ और आप बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे और सदैव विधायालय में अग्रणी स्थान पर रहते अपनी शिक्षा पूर्ण की और कॉलेजे  समय से ही आप समाज सेवा कार्यो में अग्रणी रूप से कार्य करने लगे और छात्र राजनीति में सक्रिय होकर छात्र हितों के लिए आवाज उठाने लगे ।।

                    ●सेवा कार्य -सोशल लाइफ
    अध्यन के बाद आप कई समाजिक संगठनों,राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय एन जी ओ के माध्यम से समाज सेवा कार्यो में सक्रियता से सेवा कार्यो में अग्रणी रहे जिसमे इंडियन रेड क्रोस सोसायटी के माध्यम से रक्त दान में सदैव अग्रणी रहे , बचपन बचाओ आन्दोलन के कॉर्डिनेटर, अरावली विकास संस्थान,लायंस क्लब, जय जैनेंद्र सेवा संस्थान, श्री महावीर चिल्ड्रन सेवा संस्था, श्री खेतेश्वर युवा मंच, ब्राह्मण महासभा,यूथ बोर्ड राजस्थान, सहित संस्थानों के आप ट्रस्टी ,सलाहकार,सरक्षक रहते हुए सदैव समाजिक सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वही आपको समय समय पर सेवा कार्यो के लिए प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अवार्डों से नवाजा गया,इंडियन रेड़ क्रोस सोसायटी द्वारा अग्रणी रक्तदान दाता के रूप में,महाराष्ट्र सरकार द्वारा कला एवं सस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आपको पुरुष्कार से नवाजा गया स्काऊट गाइड का रोवर सम्मान और कई मर्तबा आपकी समाज के प्रति निष्ठा सेवा भाव को देखते हुए समाज के केंद्र आसोतरा धाम के साथ समाज के अग्रणी मंचों से आपका अभिनन्दन किया गया ।
                         ● कैरियर ●
   आपने अपना कैरियर फ़िल्मी दुनिया से शरू किया और मारवाड़ के पाली जैसे शहर से मुंबई की चकाचोन्ध चाँदनी में जाकर कुछ ही समय में फ़िल्मी दुनिया में अपना वजूद कायम कर लिया , फिल्म जगत ले बादशाह सलमान खांन,प्रीयका चोपड़ा,अक्षय कुमार,कैटरीना कैफ, गोविंद,करीना कपूर जैसी नामचीन फ़िल्मी हस्तियों से आपकी दोस्ती सदैव चर्चा में रही है,आपने कई फिल्मों में मुख्य रोल निभाया तो कई फिल्मों में रोल निभाते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और इसके साथ आपने फैशन शौ आयोजित करवाने शरू किये और आपने अब तक कई मर्तबा देश विदेश में फैशन शो का सफल आयोजन करवा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया और बॉलीवुड में आज आपका नाम परिचय का मोहताज नहीं,साथ ही आपने अपना बिजनश फ़िल्मी दुनिया में शरू किया और आप कई कंपनियों के सलाहकार, कॉर्डिनेटर और पार्टनर है ।

                          ● राजनितिक ●
      विद्यार्थी जीवन से ही आपमें नेतृत्व गुण विद्यमान रहे और छात्र जीवन में आपने छात्र राजनीति के माध्यम से छात्र हितों के लिये सदैव प्रयास किया वही आप कांग्रेस पार्टी से जुड़े और आपने युवक कांग्रेस तथा पार्टी में जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों की जिमेवारियो का निर्वहन करते सदैव आम जन हित कार्यो में आपकी रुचि रही ,कई बार आपने विधान सभा,लोक सभा चुनावों का कुशल संचालन किया,आपकी निष्ठा और समर्पण भाव को देखते हुए समय समय पर आपको पार्टी ने महत्वपुर्ण जिमेवारिया सुपुर्द की जिसमे रास्ट्रीय स्तर पर आपको ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड डॉयरेक्टर की जिमेवारी दी गई वही आपको बाल श्रम कल्याण बोर्ड जैसे प्रमुख बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिमेवारी देकर केंद्र लेवल पर राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया और आपने अपने कार्यकाल में पूर्ण निष्ठा के साथ बाल कल्याण के कार्य करते हुए आम गरीब को सहयोग किया और सरकार के बाल श्रम कल्याण बोर्ड की सार्थकता सिद्ध कर दी, वही आप भारत सरकार द्वारा गठित कई सरकारी प्रतिनधिमंडलो के सदस्य रहे और कई मर्तबा विदेश यात्राएं कर देश विदेश के मंचों से अपने विचार रखे ।
                             ◆ ◆ ◆

    वर्तमान में भी आप राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हे वही आप लगातार समाजिक संगठनों के माध्यम से समाज सेवा कार्यो में सक्रिय है और समाज के हर कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति लगभग देखी जाती हैं आप जैसे कर्मठ समाज सेवी युवा व्यक्तित्व के धनी, सफल राजनेता से समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है मंगलमय शुभकामनाओ के साथ.....

       लेखक श्री भैरु सिंह राजपुरोहित
     
आपका भी भेज सकते हैं अपना जीवन परिचय हमारे what's app नम्बर 9286464911 पर

     आपका अपना सवाई सिंह राजपुरोहित
मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया