Wednesday, 5 April 2017

समाज की गौरव और संगीत के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बन चुका है इंदौर की गायिका प्रीति राजपुरोहित

Priti Rajpurohit



Family ke sath

Singing moment

Newspaper update



राजपुरोहित समाज की गौरव और संगीत के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम बन चुका है इंदौर की गायिका प्रीति राजपुरोहित सुप्रसिद्ध गायिका है जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज से श्रोताओं के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।

प्रीति राजपुरोहित
जन्म दिन : 2 फरवरी 1983
आयु : 34

यह सही है कि संगीत एक साधना है और जो उस साधना में राम जाता है निश्चिती व संगीत के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर लेता है बरसों से संगीत को अपना लक्ष्य मान चुकी प्रीति राजपुरोहित मध्य-प्रदेश इंदौर की रहने वाली आज संगीत में एक जाना पहचाना नाम बन चुका है  जिनके गीतों को सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो जाते हैं पिछले कई सालों से इंदौर, हैदराबाद, चेन्नई, गुजरात, राजस्थान ओर महाराष्ट्र आदि स्थानों पर प्रोग्राम के माध्यम से अपने गीतों का लोहा मनवा चुकी है प्रीति राजपुरोहित ने हमें एक इंटरव्यू में बताया कि इसके लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं  गीत संगीत अब सांसे बन कर दिलों में धड़कता है !

अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता के बाद लता मंगेशकर को श्रेय देती हैं। लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली सिंगर श्रीमती प्रीति राजपुरोहित हर एक गीत के साथ पूरा इंसाफ करते हुए संजीदा ढंग से प्रस्तुति देती हैं प्ले बैक सिंगर मधुश्री तथा अन्य सिंगरों के साथ मंच साझा कर चुकी प्रीति राजपुरोहित अब बॉलीवुड की धड़कन बनना चाहती हैं वह दिन दूर नहीं की संगीत के प्रति उनकी रूचि और मेहनत उन्हें एक दिन उस मुकाम तक पहुंचा देगी| फिल्मी गीतों की प्रस्तुति के साथ भजनों की प्रस्तुति मैं भी प्रीति राजपुरोहित को महारत हासिल है

संघर्ष 
सफलता की राह कभी भी आसान नहीं होती है।  प्रीति जी को भी अपना स्थान बनाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पडा़।

हम प्रीति जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है........ सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार

अगर आप भी किसी क्षेत्र जुड़े हुए हैं तो लिख भेजीए अपना जीवन परिचय हमें हमारे WhatsApp no 9286 464 911 Ya email address:-  Sawaisinghraj007@gmail.com
पर

आपका अपना सवाई सिंह
          सदस्य
सुगनाफाउंडेशन मेघलासिया


No comments:

Post a Comment