Sunday 21 May 2017

आकाश राज पुरोहित – राजनीति के आकाश पर नई पीढ़ी का नया नेतृत्व

           (शताब्दी गौरव विशेष)

चाणक्य ने चंद्रगुप्त से कहा था कि राजनीति में यदि आपका प्रतिनिधि युवा है, स्वस्थ है, समर्थ है, सेवाभावी है एवं सकारात्मक सोचवाला है, तो आपकी सारी समस्याओं का निदान हो गया समझो। चंद्रगुप्त का यह नीतिगत परामर्श मुंबई की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आकाश राज पुरोहित पर जस का तस लागू होता है। आकाश युवा अवस्था में है, शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ है, राजनीतिक रूप से समर्थ है, उनके मन में समाज की सेवा का भाव भी है तथा वे सदा से ही सकारात्मक सोचवाले नेता के रूप में विख्यात हैं। किसी भी नेता के लिए चाणक्य प्रदत्त इन सारे अत्यावश्यक गुणों के अलावा आकाश राज पुरोहित में मिलनसारिता, व्यवहारकुशलता, कर्मठता, ईमानदारी और संगठन क्षमता होने के साथ साथ लक्ष्य पर लगातार नजर रखने जैसे कुछ और भी विशेष गुण हैं, जिनके जरिए वे राजनीति में स्थापित तो बहुत पहले ही हो चुके हैं, लेकिन अब राजनीति के आकाश पर चमकने को भी तैयार है। आकाश राज पुरोहित बीजेपी के नए युग में, नए जमाने की, नई पीढ़ी के, नए नेतृत्व की, नई पौध हैं। अब आनेवाले वक्त में बीजेपी इन्हीं नेताओं के सहारे आगे बढ़ेगी। किसी परिपक्व राजनेता की तरह आकाश राज पुरोहित बातचीत में काफी सधे हुए एवं गंभीर लगते है। बहुत सम्हल कर बोलते हैं और उतना ही बोलते हैं जितने में काम चल जाए। उनसे जब पूछा कि राजनीति में तो लोग बहुत बोलते हैं, आप कम बोलेंगे, तो कैसे चलेगा। इसके जवाब में ने उन्होंने जो कहा वह वास्तव में चिंतन करनेवाली बात है। आकाश बोले – मेरे बोलने से क्या होगा, मेरा काम बोलना चाहिए। मैं मानता हूं कि ज्यादा बोलने से हम भटक जाते हैं। जबकि कम बोलने से हम लक्ष्य से नहीं भटकते। मेरा ध्यान मूल रूप से सिर्फ लक्ष्य पर रहता है। मैं जनता के काम करने पर ध्यान लगाए हुए हूं। आकाश राज पुरोहित के बारे में एक लाइन में कहा जाए, तो वर्तमान समय में राजनीति में जिस तरह की सोचवाले युवा लोगों की जरूरत है, वे उन्हीं में से एक है। आनेवाला वक्त इसी पीढ़ी का है।

मुंबई में बीएमसी के चुनाव है, और दक्षिण मुंबई की जनता भारतीय जनता पार्टी के इस युवा नेता के सेवा कार्यों से जिस तरह से प्रभावित है, वह अब कोई नई बात नहीं रही। सो, जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए आकाश राज पुरोहित भी बीएमसी के चुनाव मैदान में हैं। वर्तमान युग में राजनीति के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए जिस तरह के युवा नेता की आवश्यकता है, उसमें आकाश राज पुरोहित पूरी तरह से फिट है। क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता राज के पुरोहित के बेटे आकाश राज पुरोहित के साथ भारतीय जनता पार्टी की पूरी लीडरशिप हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा से तैयार खड़ी है। वास्तव में देखा जाए तो आकाश के पिता राज के पुरोहित मुंबई की राजनीति में एक बहुत बड़ा नाम है। राजनीति में उनका मान सम्मान भी है। लेकिन आकाश विरासत की राजनीति के बल पर नहीं बल्कि अपने दम पर अपने सेवा कार्यों के बल पर राजनीति में काम कर रहे हैं। सेवा उनका शौक है और हर जरूरतमंद का सहयोग करना उनकी फितरत। बिल्कुल अपने पिता की तर्ज पर आकाश भी हंसमुख एवं मिलनसार कार्यकर्ता के रूप में दक्षिण मुंबई के दिलों में बसने की कोशिश मैं सफल रहे हैं। आकाश कहते हैं- मुझे काम करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आती, क्योंकि यह सब तो मैंने बचपन से मेरे पिता को करते देखा है। इसीलिए बहुत पहले से ही सीख लिया था कि सरकार में बैठे अधिकारियों से किस काम को, किस तरह से, कितना जल्दी करवाया जाता है।

आकाश राज पुरोहित कहते हैं – मैं दक्षिण मुंबई की समस्याओं को गहराई से समझता हूं। क्योंकि मैं खुद उन समस्याओं को बचपन से ही जी रहा हूं। मेरे लिए न तो यहां के लोग और न मैं उनके लिए नया हूं। मेरी जनता और मैं, जबसे मैं जन्मा तब से ही एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। ओर आकाश राजपुरोहित नई पीढ़ी के राजनेता हैं और राजनीति की उम्मीदों के आसमान पर अपने सितारे को चमकाने के लिए स्थापित कर चुके हैं। बीजेपी की युवा शाखा में कई जिम्मेदारियां निभा चुके आकाश मूल रूप से दक्षिण मुंबई के कोलाबा एवं कालबादेवी इलाके में ही ज्यादा व्यस्त रहे हैं। यही उनकी कर्मभूमि है और यही उनका क्षेत्र। जब उनसे पूछा कि मुंबई तो बहुत बड़ा शहर है, आपने जनसेवा के लिए यही इलाका क्यों चुना, तो आकाश ने बहुत समझदारी एवं जिम्मेदारी से उत्तर दिया। वे बोले – हम जिस क्षेत्र को ज्यादा अच्छी तरह से समझते हैं, जहां के लोगों के मन को हम ज्यादा गहराई से पढ़ सकते हैं, एवं वहां के लोग भी आपसे प्रेम करने लग जाते हैं। एवं उन्हीं के लिए काम करने में संतोष भी मिलता है। क्योंकि वे हमारी काम करने की क्षमता एवं ईमानदारी के साथ साथ राजनीतिक जड़ों से भी वाकिफ होते हैं। किसी 30 साल के युवा नेता से इस तरह के बेबाकीपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरे जवाब की उम्मीद सामान्य तौर पर कोई नहीं करता। लेकिन फिर भी जब सामने से अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के बारे में बेहद गंभीरता से जब कोई बात रखता है, तो उम्मीद तो जगती ही है। आकाश राज पुरोहित से मुंबई को इसीलिए उम्मीद है।




सभार
http://shatabdigaurav.com


No comments:

Post a Comment